चीन के स्वनिर्मित चिकित्सा रोबोट सामने आए

बीजिंग, 28 मार्च (आईएएनएस)। चीन के स्वनिर्मित कई बुद्धिमान एकीकृत चिकित्सा बचाव उपकरण हाल में पेइचिंग में प्रदर्शित हुए। इनमें प्राथमिक चिकित्सा रोबोट और आपातकालीन स्थानांतरण रोबोट पर लोगों का ध्यान आकर्षित हुआ।
प्राथमिक चिकित्सा रोबोट और आपातकालीन स्थानांतरण रोबोट चार पैर, चार पहिए और पटरियां समेत चलने के तीन तरीके उपलब्ध हैं। इनमें चलने, दौड़ने, सीढ़ियां चढ़ने, ढलान पर चढ़ने, लेटने, बाधाओं से बचने और बाधाओं पर विजय पाने की क्षमता है।
रोबोट -20 डिग्री सेल्सियस से 55 डिग्री सेल्सियस के वातावरण में स्थिर रूप से काम कर सकते हैं। इनका प्रयोग प्राकृतिक आपदा के बचाव, जटिल पर्यावरण में संचालन, सुरक्षा दुर्घटना के बचाव और अस्पताल के अंतर स्थानांतरण आदि में किया जाएगा।
इसके अलावा, प्राथमिक चिकित्सा रोबोट और आपातकालीन स्थानांतरण रोबोट में पोर्टेबल प्राथमिक चिकित्सा उपकरण भी उपलब्ध है, जो रक्त ऑक्सीजन की निगरानी, डिफिब्रिलेशन और हृदय गति की निगरानी कर सकते हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/