जनवरी के अंत में चीन का विदेशी मुद्रा भंडार 3.209 ट्रिलियन डॉलर
![जनवरी के अंत में चीन का विदेशी मुद्रा भंडार 3.209 ट्रिलियन डॉलर जनवरी के अंत में चीन का विदेशी मुद्रा भंडार 3.209 ट्रिलियन डॉलर](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/202502083322419.jpg)
बीजिंग, 8 फरवरी (आईएएनएस)। चीन के विदेशी मुद्रा विनिमय प्राधिकरण से जारी आंकड़ों से पता चला है कि जनवरी 2025 के अंत तक चीन का विदेशी मुद्रा भंडार 3.209 ट्रिलियन डॉलर है। इसमें दिसंबर 2024 के अंत से 6.7 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है, जो कि 0.21 प्रतिशत ज्यादा है।
चीन के विदेशी मुद्रा विनिमय प्राधिकरण के संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति के अनुसार, जनवरी 2025 में अमेरिकी डॉलर सूचकांक में गिरावट आई और वैश्विक वित्तीय परिसंपत्तियों की कीमतों में आम तौर पर वृद्धि हुई। विनिमय दर रूपांतरण और परिसंपत्ति मूल्यों में
परिवर्तन जैसे कारकों के संयुक्त प्रभाव के कारण उस महीने विदेशी मुद्रा भंडार का आकार बढ़ गया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/