खुला, पारदर्शी और समुचित है चीनी प्रतिरक्षा बजट:वु छ्यान


बीजिंग, 10 मार्च (आईएएनएस)। चौदहवीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के दूसरे अधिवेशन में भाग लेने वाले चीनी जन मुक्ति सेना और सशस्त्र बल के प्रवक्ता वु छ्यान ने 9 मार्च को संवाददाताओं के सवाल के जवाब में बताया कि चीनी प्रतिरक्षा बजट खुला, पारदर्शी और समुचित है। उन्होंने कहा कि चीन सरकार प्रतिरक्षा निर्माण और आर्थिक निर्माण के तालमेल विकास पर कायम रहकर प्रतिरक्षा के व्यय का पैमाना तय करती है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में प्रतिरक्षा बजट 16 खरब 90 अरब युआन है, जो पिछले साल से 7.2 प्रतिशत बढ़ा है। इज़ाफ़ा होने वाला प्रतिरक्षा व्यय मुख्य तौर पर चार क्षेत्रों में खर्च होगा। पहला, सैन्य निर्माण की 14वीं पंचवर्षीय योजना के कार्यांवयन को बढ़ाया जाएगा। दूसरा, प्रतिरक्षा के वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकी सृजन को गति दी जाएगा। तीसरा, प्रतिरक्षा और सेना का सुधार किया जाएगा। चौथा, सैन्य अभ्यास और अफ़सरों व जवानों के काम तथा जीवन स्थिति का सुधार किया जाएगा।

प्रवक्ता ने बताया कि चीन शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर चलता है और रक्षात्मक प्रतिरक्षा नीति का दृढ़ पालन करता है। प्रतिरक्षा बजट की समुचित वृद्धि चीनी सेना द्वारा वैश्विक सुरक्षा पहल लागू करने, अधिक प्रभावी ढंग से अंतर्राष्ट्रीय शांति कार्य, समुद्री जहाज़रानी की सुरक्षा, मानवीय राहत की काररवाई करने के लिए लाभदायक है ताकि मानवता के साझा भविष्य समुदाय के निर्माण के लिए अधिक योगदान दिया जाए।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button