चीन के वाणिज्यिक अंतरिक्ष कार्यक्रम ने वर्ष 2025 में रचा नया इतिहास


बीजिंग, 21 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन के अनुसार, वर्ष 2025 चीन के वाणिज्यिक अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए तीव्र विकास और उल्लेखनीय उपलब्धियों का वर्ष रहा। इस अवधि में कुल 50 वाणिज्यिक प्रक्षेपण सफलतापूर्वक पूरे किए गए, जो देश के कुल अंतरिक्ष प्रक्षेपणों का लगभग 54 प्रतिशत रहे। इनमें 25 वाणिज्यिक वाहक रॉकेटों के प्रक्षेपण शामिल थे।

इस वर्ष हाईनान वाणिज्यिक अंतरिक्ष प्रक्षेपण स्थल को औपचारिक रूप से संचालन में लाया गया, जहां से 9 प्रक्षेपण सफलतापूर्वक संपन्न हुए। इसकी स्थापना के बाद अब तक यह केंद्र कुल 10 प्रक्षेपण पूरे कर चुका है। इसके अलावा, देश ने 16 अन्य वाणिज्यिक उपग्रहों का भी प्रक्षेपण किया।

आंकड़े दर्शाते हैं कि वर्ष 2025 में चीन ने कुल 311 वाणिज्यिक उपग्रहों को कक्षा में स्थापित किया, जो उस वर्ष कक्षा में भेजे गए देश के कुल उपग्रहों का लगभग 84 प्रतिशत हिस्सा था।

इसके साथ ही, पुनः प्रयोज्य प्रक्षेपण यान प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी देश ने ऐतिहासिक प्रगति दर्ज की। ‘चूछ्य्वे-3’ पुनः प्रयोज्य प्रक्षेपण यान ने अपनी पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की, जिसमें रॉकेट के दूसरे चरण ने निर्धारित कक्षा में पेलोड को सफलतापूर्वक स्थापित किया।

इस मिशन के दौरान पहले चरण के पुनः प्रवेश और सुरक्षित वापसी जैसी प्रमुख तकनीकों का सत्यापन किया गया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button