चीन की छन यूफेई ने इंडोनेशिया बैडमिंटन मास्टर्स 2026 का महिला एकल खिताब जीता

बीजिंग, 26 जनवरी (आईएएनएस)। वर्ष 2026 की इंडोनेशिया बैडमिंटन मास्टर्स प्रतियोगिता का फाइनल 25 जनवरी को जकार्ता में आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता में चीन की शीर्ष खिलाड़ी छन यूफेई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए थाईलैंड की 19 वर्षीय खिलाड़ी पिचामोन ओपातनिपुथ को 2-0 से पराजित कर महिला एकल का खिताब अपने नाम किया।
फाइनल के पहले गेम में मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। अंक लगातार बराबरी पर रहे, लेकिन अंत में छन यूफेई ने पिचामोन की गलती का फायदा उठाते हुए 23-21 से पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में उन्होंने अपने आक्रामक खेल और सटीक स्मैशों की बदौलत 21-13 से जीत दर्ज कर खिताब हासिल कर लिया।
मैच के बाद छन यूफेई ने कहा कि यह मुकाबला बेहद कठिन था, लेकिन उन्होंने अंत तक धैर्य और दृढ़ता बनाए रखी। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए अत्यंत संतोषजनक उपलब्धि है, क्योंकि मैंने अपने इस अभियान का लक्ष्य सफलतापूर्वक पूरा किया है, जिससे मैं बहुत खुश हूं।”
अन्य वर्गों के फाइनल मुकाबलों में, इंडोनेशिया के खिलाड़ी अल्वी फरहान ने थाईलैंड के खिलाड़ी को हराकर पुरुष एकल में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, मलेशियाई खिलाड़ियों ने मिश्रित युगल, पुरुष युगल और महिला युगल, तीनों वर्गों में क्रमशः खिताब अपने नाम किए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/