2024 में 95 प्रतिशत पर स्थिर हुई चीन की बुनियादी चिकित्सा बीमा भागीदारी दर

बीजिंग, 21 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रीय चिकित्सा बीमा प्रशासन द्वारा जारी “2024 में चिकित्सा बीमा के विकास पर सांख्यिकीय एक्सप्रेस रिपोर्ट” के अनुसार, 2024 के अंत तक, चीन में बुनियादी चिकित्सा बीमा में भाग लेने वाले लोगों की संख्या लगभग 1 अरब 32 करोड़ 60 लाख हुई। प्रतिभागियों की संख्या के आधार पर चिकित्सा बीमा भागीदारी दर 95% पर स्थिर रही।
एक्सप्रेस रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में बुनियादी चिकित्सा बीमा निधि (मातृत्व बीमा सहित) की कुल आय और कुल व्यय क्रमशः 34 खरब 80 अरब 99 करोड़ 50 लाख युआन और 29 खरब 67 अरब 59 करोड़ 20 लाख युआन रहा।
जरूरतमंद लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के संदर्भ में, एक्सप्रेस रिपोर्ट के अनुसार 2024 तक निम्न आय वाली ग्रामीण आबादी और गरीबी रेखा से बाहर आए लोगों के लिए बीमा कवरेज दर 99% से अधिक पर स्थिर रही।
साथ ही, चिकित्सा बीमा कवरेज का विस्तार भी जारी है। 2024 में, राष्ट्रीय चिकित्सा बीमा दवा सूची में 91 नई दवाएं जोड़ी गईं, जिससे सूची में पश्चिमी दवाओं और चीनी पेटेंट दवाओं की कुल संख्या 3,159 हो गई।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/