अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक अंतरिक्ष प्रदर्शनी में दिखी चीन की उन्नत एयरोस्पेस क्षमता

बीजिंग, 26 जनवरी (आईएएनएस)। 2026 पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक अंतरिक्ष प्रदर्शनी इस समय पेइचिंग में जारी है। चीन के वाणिज्यिक एयरोस्पेस क्षेत्र में इसे एक उच्च स्तरीय औद्योगिक आयोजन माना जा रहा है।
प्रदर्शनी ने देश-विदेश की 300 से अधिक वाणिज्यिक एयरोस्पेस कंपनियों और संबंधित संगठनों को आकर्षित किया है। इसमें प्रक्षेपण यान, उपग्रह निर्माण, एयरोस्पेस अनुप्रयोग, अंतरिक्ष सेवाएं एवं सहायता प्रणालियां, तथा निवेश और वित्तीय सेवाओं सहित पूरी एयरोस्पेस उद्योग श्रृंखला को प्रदर्शित किया गया है।
इस प्रदर्शनी में चीन की वाणिज्यिक एयरोस्पेस तकनीक के क्षेत्र में अग्रणी अनेक नवीन उत्पादों और समाधानों का प्रदर्शन किया गया। यिनहे हांगथ्येन के संस्थापक, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यू मिंग ने प्रदर्शनी के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि वर्तमान समय में एयरोस्पेस प्रौद्योगिकी केवल वैज्ञानिक अनुसंधान का एक क्षेत्र नहीं रह गई है, बल्कि यह औद्योगिक विकास को गति देने वाला एक प्रमुख इंजन बन चुकी है।
उन्होंने कहा कि चीन के अंतरिक्ष कार्यक्रम के मौजूदा परिदृश्य में वाणिज्यिक अंतरिक्ष उड़ान अब एक ‘सहायक शक्ति’ से आगे बढ़कर ‘रणनीतिक स्तंभ’ के रूप में स्थापित हो रही है।
श्यू मिंग के अनुसार, वैश्विक प्रतिस्पर्धा में चीनी वाणिज्यिक अंतरिक्ष कंपनियां एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर रही हैं और विश्व स्तर पर अंतरिक्ष अवसंरचना के निर्माण में प्रमुख साझेदार और प्रेरक शक्ति के रूप में उभर रही हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/