चीन विदेशी निवेश को स्थिर करने के लिए अधिक व्यावहारिक और प्रभावी कदम उठाएगा


बीजिंग, 11 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी राज्य परिषद की कार्यकारी बैठक में “विदेशी निवेश को स्थिर करने के लिए 2025 कार्य योजना” की समीक्षा की गई और उसे मंजूरी दी गई। बैठक में बताया गया कि विदेशी निवेश वाले उद्यम रोजगार का विस्तार करने, निर्यात को स्थिर करने और औद्योगिक उन्नयन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चीन को मौजूदा मात्रा को स्थिर करने और मात्रा का विस्तार करने के लिए अधिक व्यावहारिक और प्रभावी उपाय करने होंगे।

वर्ष 2024 में, चीन का विदेशी पूंजी का वास्तविक उपयोग 8.2625 खरब युआन था, जिसमें वर्ष 2023 की तुलना में 27.1 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। जबकि, इस अवधि में 59,080 नए विदेशी-निवेशित उद्यम स्थापित किए गए हैं, जो वर्ष 2023 की अपेक्षा 9.9 प्रतिशत ज्यादा हैं।

चीनी राज्य परिषद के विकास अनुसंधान केंद्र के विदेशी आर्थिक अनुसंधान विभाग के व्यापक अनुसंधान कार्यालय के निदेशक चाओ फुजुन ने कहा कि वैश्विक सीमापार निवेश में सुस्ती और अंतर्राष्ट्रीय निवेश प्रतिस्पर्धा में तेजी की पृष्ठभूमि में, चीन को विदेशी निवेश आकर्षित करने में अधिक गंभीर और जटिल स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

इस बैठक में विदेशी निवेश को स्थिर करने के लिए आगे की व्यवस्था की गई, विदेशी निवेश को स्थिर करने के लिए कार्य योजना की समीक्षा की गई और उसे मंजूरी दी गई, तथा स्पष्ट संकेत दिया गया कि विदेशी निवेश को स्थिर करने के लिए कई उपाय किए जाएंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button