चीन व्यावसायिक संस्थाओं का समर्थन बढ़ाएगा


बीजिंग, 21 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी वित्त मंत्रालय समेत छह विभागों ने शुक्रवार को सरकारी वित्त पोषण गारंटी के विकास के प्रशासन के लिए उपाय जारी किए। यह 1 मार्च को लागू होंगे।

इसके अनुसार, सरकारी वित्त पोषण गारंटी संस्थाएं नीति-आधारित वित्त पोषण गारंटी व्यवसाय को मुख्य व्यवसाय बनाएंगी और बड़ी रोजगार क्षमता वाले लघु व सूक्ष्म उद्यमों और “कृषि, ग्रामीण क्षेत्र व किसान” से जुड़े व्यावसायिक संस्थाओं को सक्रिय रूप से समर्थन प्रदान करेंगी।

सरकारी वित्त पोषण गारंटी संस्थाओं का ध्यान इन लघु व सूक्ष्म उद्यमों और “कृषि, ग्रामीण क्षेत्र व किसान” से संबंधित संस्थाओं के लिए वित्त पोषण गारंटी सेवाएं प्रदान करने पर है, जिनकी एकल गारंटी राशि एक करोड़ युआन या इससे कम है।

बताया जाता है कि क्षेत्रीय सरकारें पूंजी पुनः पूर्ति, जोखिम मुआवजा और गारंटी शुल्क सब्सिडी आदि के माध्यम से संस्थाओं की गारंटी शक्ति बढ़ाएंगी। इसका उद्देश्य सरकारी वित्त पोषण गारंटी व्यवस्था का उच्च गुणवत्ता वाला विकास करना है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button