चीन सामाजिक क्रेडिट प्रणाली में सुधार करेगा


बीजिंग, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। सामाजिक क्रेडिट व्यवस्था बाजार अर्थव्यवस्था की बुनियादी प्रणाली है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय कार्यालय और राज्य परिषद के केंद्रीय कार्यालय ने हाल में सामाजिक क्रेडिट प्रणाली में सुधार पर राय जारी की।

इसमें 23 कदम पेश किए गए, जिसमें सरकारी क्रेडिट, व्यावसायिक इकाई के क्रेडिट, सामाजिक संगठन के क्रेडिट, प्राकृतिक व्यक्ति के क्रेडिट और न्यायिक कानून प्रवर्तन प्रणाली के क्रेडिट का निर्माण शामिल है।

राय में यह भी कहा गया है कि विश्वसनीयता के लिए प्रोत्साहन और विश्वास के उल्लंघन के लिए दंड की व्यवस्था के साथ क्रेडिट पर आधारित पर्यवेक्षण और शासन व्यवस्था में सुधार किया जाना चाहिए। इसके साथ ही सामाजिक क्रेडिट प्रणाली के बाजारीकरण और समाजीकरण का स्तर उन्नत किया जाना चाहिए।

राय के अनुसार, चीन सामाजिक क्रेडिट प्रणाली के आर्थिक और सामाजिक विकास के सभी पहलुओं के साथ गहन मिश्रण बढ़ाएगा और राष्ट्रीय एकीकृत बाजार का तेज निर्माण करेगा, ताकि उच्च गुणवत्ता वाले विकास के लिए मजबूत समर्थन किया जा सके।

बताया जाता है कि चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग सामाजिक क्रेडिट व्यवस्था के निर्माण में नेतृत्वकारी भूमिका निभाएगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button