ईयू से आयातित ब्रांडी पर अस्थायी एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाएगा चीन

ईयू से आयातित ब्रांडी पर अस्थायी एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाएगा चीन

बीजिंग, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को यूरोपीय संघ से आयातित ब्रांडी (शराब) पर अस्थायी एंटी-डंपिंग कदम के बारे में ज्ञापन जारी किया। इसमें कहा गया है कि चीन के एंटी-डंपिंग नियमावली और संबंधित जांच के परिणाम के अनुसार चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने इस साल 29 अगस्त को नंबर 35 ज्ञापन जारी किया।

प्रारंभिक रूप से यह मान लिया गया है कि यूरोपीय संघ में उत्पादित होने वाली आयातित ब्रांडी पर डंपिंग मौजूद है। इससे चीन के संबंधित घरेलू ब्रांडी उद्योग पर काफी नुकसान होने की आशंका है। डंपिंग और वास्तविक क्षति के खतरे के बीच अहम संबंध हैं।

इसके लिए चीन के वाणिज्य मंत्रालय मार्जिन के रूप में अस्थायी एंटी-डंपिंग उपाय लागू करने का निर्णय लिया। 11 अक्टूबर 2024 से आयात संचालकों को जांच के अधीन उत्पादों का आयात करते समय ज्ञापन के अनुसार चीन के सीमा शुल्क विभागों को उचित मार्जिन देना होगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

E-Magazine