चीन व्यक्तिगत पेंशन संबंधी समर्थन नीति बनाएगा


बीजिंग, 30 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी मानव संसाधन और सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय संबंधित विभागों के साथ व्यक्तिगत पेंशन संबंधी समर्थन नीति तेजी से बनाएगा, ताकि व्यक्तिगत पेंशन व्यवस्था का आकर्षण बढ़ाकर इसमें अधिक लोगों की भागीदारी हो सके।

इसका उद्देश्य बचत बढ़ाने से बुढ़ापे में अपने जीवन को अधिक सुरक्षित बनाना है। मानव संसाधन और सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय के पेंशन बीमा विभाग के संबंधित अधिकारी ने हाल में इसकी जानकारी दी।

बताया जाता है कि व्यक्तिगत पेंशन व्यवस्था चीन में बहु-स्तरीय और बहु-स्तंभ पेंशन बीमा व्यवस्था का महत्वपूर्ण भाग है। इसके तहत सरकार कर प्रोत्साहन देती है और लोग स्वेच्छा से भाग लेते हैं।

व्यक्तिगत भुगतान का पूर्ण संचय होता है और बाजारीकरण संचालन किया जाता है। पिछले साल के नवंबर तक 7 करोड़ 27 लाख 90 हजार लोगों ने व्यक्तिगत पेंशन खाता खोल लिया है।

15 दिसंबर 2024 से व्यक्तिगत पेंशन व्यवस्था पूरे चीन में लागू की गई। चीन में शहरी कर्मचारियों के लिए बुनियादी पेंशन बीमा या शहरी और ग्रामीण निवासियों के लिए बुनियादी पेंशन बीमा में भाग लेने वाले श्रमिक सभी व्यक्तिगत पेंशन व्यवस्था में भाग ले सकते हैं। राष्ट्रीय ऋण, विशिष्ट पेंशन बचत और सूचकांक निधि भी व्यक्तिगत पेंशन उत्पादों के दायरे में शामिल किए गए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Back to top button
E-Magazine