चीन लगातार तकनीकी नवाचार को प्रोत्साहन देगा


बीजिंग, 18 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने राजधानी पेइचिंग में निजी उद्यमों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। संगोष्ठी में शी चिनफिंग ने कहा कि नए युग और नई यात्रा में निजी अर्थव्यवस्था के विकास की विशाल संभावनाएं हैं। अब समय आ गया है कि निजी उद्यम और निजी उद्यमी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें।

चीन के सर्वोच्च नेता होने के नाते शी चिनफिंग निजी अर्थव्यवस्था के विकास पर बड़ा ध्यान देते हैं। उन्होंने वर्ष 2018 और 2020 में संबंधित संगोष्ठी का आयोजन किया। वर्ष 2024 के अंत में चीन ने निजी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने संबंधी कानून का मसौदा जारी किया। यह चीन में निजी अर्थव्यवस्था के विकास से संबंधित पहला बुनियादी कानून है।

बताया जाता है कि संगोष्ठी में उपस्थित उद्यमी इंटरनेट, एआई, नवीन ऊर्जा, कृषि और पशुपालन, डेयरी, इलेक्ट्रॉनिक संचार, ऑटोमोबाइल विनिर्माण, सेमीकंडक्टर, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, नेटवर्क सुरक्षा और वाणिज्यिक एयरोस्पेस आदि क्षेत्रों से आते हैं, जो चीन के सुधार और खुलेपन के साथ तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

चीन की अर्थव्यवस्था में निजी अर्थव्यवस्था महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आंकड़ों के अनुसार टैक्स में निजी अर्थव्यवस्था की योगदान दर 50 प्रतिशत से अधिक है। जीडीपी में 60 प्रतिशत का अनुपात निजी अर्थव्यवस्था से आता है। निजी अर्थव्यवस्था ने 70 फीसदी से ज्यादा तकनीकी नवाचार उपलब्धियां प्राप्त कीं और 80 प्रतिशत से अधिक शहरी रोजगार तैयार किए।

विश्लेषकों का मानना है कि निजी उद्यमों के साथ संगोष्ठी में शी चिनफिंग के भाषण से महत्वपूर्ण संकेत दिया गया कि चीन लगातार तकनीकी नवाचार को प्रोत्साहन देगा और दृढ़ता से खुलेपन को लागू करेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button