चीन लगातार विदेशी निवेश को आकर्षित करेगा


बीजिंग, 29 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी राज्य परिषद ने पिछले अगस्त में व्यापारिक वातावरण में सुधार कर विदेशी निवेश को आकर्षित करने के बारे में राय जारी की।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने कराधान महाब्यूरो, बाज़ार निगरानी महाब्यूरो और राष्ट्रीय आप्रवासन ब्यूरो के साथ संबंधित कदमों के कार्यान्वयन के बारे में विदेशी उद्यमों के गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किया।

बताया जाता है कि संबंधित विभागों के सहयोग में अब अधिकांश कदमों का कार्यान्वयन किया गया और सक्रिय प्रगति मिली है। आने वाले समय में वाणिज्य मंत्रालय लगातार कदमों का कार्यान्वयन बढ़ाएगा और विदेशी उद्यमों के सुझाव के अनुसार कार्यान्वयन की स्थिति का मूल्यांकन करेगा। इससे विदेशी उद्यमों को ज्यादा फायदा मिल सकेगा।

चीन में अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स, अमेरिका-चीन व्यापार परिषद, यूरोपीय चैंबर ऑफ कॉमर्स, चीन-ब्रिटेन व्यापार परिषद, जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स, स्विस चैंबर ऑफ कॉमर्स, डेनिश चैंबर ऑफ कॉमर्स, जापान चैंबर ऑफ कॉमर्स और दक्षिण कोरिया चैंबर ऑफ कॉमर्स और 60 से अधिक विदेशी उद्यमों के प्रतिनिधियों ने गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया।

उपस्थितों ने व्यापारिक वातावरण में सुधार करने के लिए चीन सरकार के बड़े प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि बहुत सारे कदमों का अच्छा परिणाम सामने आया, जिनका विदेशी उद्यमों द्वारा व्यापक रूप से स्वागत किया गया। चीन में उनका विश्वास और बढ़ा है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button