वुहान में 'चाइना वॉक' कार्यक्रम, राजनयिकों और मीडिया ने की भागीदारी

बीजिंग, 8 मई (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप के अधीनस्थ सीजीटीएन और हुपेइ प्रांत के वुहान शहर के प्रचार विभाग ने संयुक्त रूप से 2025 ‘चाइना वॉक’ संयुक्त साक्षात्कार कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर वियतनाम, नेपाल, इंडोनेशिया, थाईलैंड, लाओस और तुर्की सहित छह देशों के राजनयिकों तथा 20 अंतरराष्ट्रीय मीडिया पत्रकारों को आमंत्रित किया गया।
शुभारंभ समारोह में वियतनाम के राजदूत फाम थान बिन्ह ने कहा, “चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग का कहना है कि राष्ट्रों की मित्रता जनता के बीच संबंधों पर टिकी होती है। यह बात वियतनाम-चीन संबंधों में लोगों के आपसी आदान-प्रदान के महत्व को पूरी तरह दर्शाती है।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि निरंतर व्यक्तिगत संवाद और सहयोग से ही द्विपक्षीय रिश्तों को गहराई मिल सकती है।
नेपाल के राजदूत कृष्ण प्रसाद ओली ने चीन की भूमिका की सराहना करते हुए कहा, “बहुपक्षवाद और अंतरराष्ट्रीय न्याय को मजबूती देने में चीन का योगदान अद्वितीय है। वैश्विक शासन में उसकी सक्रिय भागीदारी और आर्थिक उपलब्धियां पूरी दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत हैं।”
तुर्की दूतावास के प्रेस काउंसलर अली युनल ने राष्ट्रपति शी की “मानव जाति के साझे भविष्य वाले समुदाय” की अवधारणा को समय की जरूरत बताया।
उन्होंने कहा, “यह विचार शांति, समृद्धि और टिकाऊ विकास की दिशा में मार्गदर्शक है।”
इंडोनेशियाई दूतावास के उप निदेशक पारुलियन सिलालाही ने वैश्विक चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा, “आज दुनिया टैरिफ युद्ध, संकीर्ण आर्थिक नीतियों और भू-राजनीतिक टकराव के बीच फंसी है। ऐसे में विकासशील देशों को एकजुट होकर दक्षिण-दक्षिण सहयोग को मजबूत करना चाहिए।”
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/