मजबूत बहाली और विकास की अपार संभावनाएं दिखा रहा 'चीन यात्रा' बाजार

बीजिंग, 19 मई (आईएएनएस)। इस वर्ष 19 मई को 15वां “चीन पर्यटन दिवस” है। चीनी संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के अंतर्राष्ट्रीय आदान-प्रदान एवं सहयोग ब्यूरो के उप निदेशक शी त्ज़ेयू ने उसी दिन समाचार एजेंसी शिन्हुआ द्वारा शुरू किए गए बड़े पैमाने पर ऑल-मीडिया साक्षात्कार कार्यक्रम “चीन आर्थिक गोलमेज” में कहा कि चीन की वीजा, परिवहन, भुगतान और प्रस्थान कर वापसी नीतियों में निरंतर सुधार के साथ, विदेशी लोगों की चीन की समझ अधिक वस्तुगत और गहन हो गई है, और “चीन यात्रा” बाजार ने मजबूत बहाली और विकास की अपार संभावनाएं दिखाई हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2024 में चीन में आए पर्यटकों की संख्या 13.2 करोड़ तक पहुंच गई। उन्होंने कुल 94.2 अरब अमेरिकी डॉलर किए, जो क्रमशः 2019 के स्तर का 97.2 प्रतिशत और 93.5 प्रतिशत है। साल 2025 की पहली तिमाही में विदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या करीब 3.5 करोड़ तक पहुंच गई, जो साल-दर-साल 19.6 प्रतिशत की वृद्धि है। इनमें विदेशी पर्यटकों की संख्या 73.674 लाख तक पहुंच गई, जो साल-दर-साल 39.2 प्रतिशत की वृद्धि है। मई दिवस की छुट्टियों के दौरान, आवक पर्यटन में वृद्धि जारी रही।
चीन वैश्विक पर्यटकों का अधिक खुले दृष्टिकोण, समृद्ध अनुभवों और बेहतर सेवाओं के साथ स्वागत कर रहा है और एक अधिक आकर्षक वैश्विक सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थल बनाने का प्रयास कर रहा है।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एकेजे/