चीन ने दक्षिण-पूर्व एशियाई परमाणु-हथियार-मुक्त क्षेत्र की स्थापना का समर्थन किया


बीजिंग, 14 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी रक्षा मंत्रालय के सूचना ब्यूरो के उप निदेशक और चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल च्यांग बिन ने हाल के सैन्य-संबंधी मुद्दों पर संवाददाताओं के सवालों का जवाब दिया।

दक्षिण-पूर्व एशियाई परमाणु-हथियार-मुक्त क्षेत्र संधि के प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर करने के लिए चीन की सहमति पर फिलीपींस के रक्षा मंत्री के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, च्यांग बिन ने कहा कि फिलीपींस में कुछ अधिकारी अक्सर क्षेत्रीय शांति बनाए रखने के चीन के प्रयासों पर निराधार हमले करते हैं। बहुत आश्चर्य की बात यह है कि क्या वे व्यक्तिगत रूप से उनका प्रतिनिधित्व कर रहे हैं या अपने देश की स्थिति का? यह हैरान करने वाला है।

दक्षिण-पूर्व एशियाई परमाणु-हथियार-मुक्त क्षेत्र की स्थापना अंतर्राष्ट्रीय परमाणु अप्रसार प्रणाली को मजबूत करने और क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता को बढ़ाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, जो आसियान देशों के मूलभूत सुरक्षा हितों की रक्षा के लिए अनुकूल है। चीन इसका मजबूत समर्थन करता है। चीन ने इस संधि के प्रोटोकॉल पर अग्रणी रूप से हस्ताक्षर करने को तैयार करने की स्पष्ट रूप से पुष्टि की।

च्यांग बिन ने आगे कहा कि चीन परमाणु हथियारों का पहले इस्तेमाल न करने की नीति पर चलता है। साथ ही, चीन बिना शर्त यह प्रतिबद्धता जताता है कि चीन गैर-परमाणु-हथियार संपन्न देशों या परमाणु-हथियार-मुक्त क्षेत्रों के विरुद्ध परमाणु हथियारों का प्रयोग नहीं करेगा या प्रयोग करने की धमकी नहीं देगा।

परमाणु हथियार संपन्न देशों में चीन ऐसा वादा करने वाला एकमात्र देश है। चीन की परमाणु शक्ति और परमाणु नीति विश्व शांति में महत्वपूर्ण योगदान देती है, जो अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए बहुत स्पष्ट है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button