चीन ने उपग्रह थ्येनपिंग-3ए 02 का सफल प्रक्षेपण किया


बीजिंग, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन ने थाइयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लॉन्ग मार्च 6 वाहक रॉकेट का इस्तेमाल कर उपग्रह थ्येनपिंग-3ए 02 को गुरुवार को लॉन्च किया।

इस उपग्रह ने पूर्व निर्धारित कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश किया।

इस बार का प्रक्षेपण मिशन पूर्णतः सफल रहा। उपग्रह थ्येनपिंग-3ए 02 का उपयोग मुख्य रूप से ग्राउंड रडार उपकरणों के लिए अंशांकन करने और आरसीएस माप करने के लिए किया जाता है, जो भू-ऑप्टिकल उपकरण इमेजिंग प्रयोगों और निम्न-कक्षा अंतरिक्ष पर्यावरण का पता लगाने व निगरानी करने के प्रयोगों के लिए सहायता प्रदान करेगा और वायुमंडलीय अंतरिक्ष पर्यावरण माप व कक्षा भविष्यवाणी मॉडल सुधार के लिए सेवाएं प्रदान करेगा।

यह मिशन लॉन्ग मार्च वाहक रॉकेटों की श्रृंखला की 568वीं उड़ान है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button