चीन ने उपग्रह संचार प्रौद्योगिकी परीक्षण-16 का सफल प्रक्षेपण किया


बीजिंग, 30 मार्च (आईएएनएस)। पेइचिंग समय के अनुसार, 29 मार्च को रात 12 बजकर 5 मिनट पर, चीन ने वनछांग अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र लॉन्ग मार्च 7 संशोधित वाहक रॉकेट का उपयोग करके उपग्रह संचार प्रौद्योगिकी परीक्षण-16 को लांच किया।

इस उपग्रह ने पूर्व निर्धारित कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश किया। इस बार का प्रक्षेपण मिशन पूर्णतः सफल रहा। इस उपग्रह का उपयोग मुख्य रूप से मल्टी-बैंड और उच्च गति उपग्रह संचार प्रौद्योगिकी सत्यापन के लिए किया जाता है।

यह मिशन लॉन्ग मार्च वाहक रॉकेटों की श्रृंखला की 566वीं उड़ान है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button