बीजिंग, 24 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शुक्रवार को चीन अध्ययन विश्व सम्मेलन शांगहाई फोरम को बधाई संदेश भेजा। उन्होंने चीन अध्ययन के क्षेत्र में चीन के ऐतिहासिक और आधुनिक दोनों पहलुओं के अध्ययन के महत्व पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि चीनी सभ्यता का अन्य सभ्यताओं के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान का एक समृद्ध इतिहास है, जिसने इसकी निरंतर वृद्धि और विकास में बहुत योगदान दिया है। इस आदान-प्रदान ने चीन के आधुनिकीकरण के लिए एक ठोस आधार भी तैयार किया है। अतीत को समझकर, हम वर्तमान दुनिया में अंतर्दृष्टि प्राप्त कर सकते हैं, और अपनी सांस्कृतिक जड़ों को अपनाकर, हम समकालीन चीन को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं।
राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने आपसी सीख के महत्व पर भी प्रकाश डाला और इस बात पर जोर दिया कि प्रगति केवल सभ्यताओं के बीच ज्ञान और विचारों के आदान-प्रदान से ही हासिल की जा सकती है।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि विभिन्न देशों के विशेषज्ञ और विद्वान चीनी अध्ययन को खुली और समावेशी मानसिकता के साथ देखेंगे, विचारों के निरंतर आदान-प्रदान को बढ़ावा देंगे और बौद्धिक और सांस्कृतिक योगदान के माध्यम से वैश्विक सभ्यता की समृद्धि में योगदान देंगे।
बता दें कि चीन अध्ययन विश्व सम्मेलन शांगहाई फोरम का मुख्य विषय “चीनी सभ्यता और वैश्विक परिप्रेक्ष्य में चीनी तरीका” है। चीनी राज्य परिषद सूचना कार्यालय और शांगहाई नगर सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह मंच 24 नवंबर को शुरू हुआ।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस