चाइना सदर्न एयरलाइंस ने काठमांडू-क्वांग चो उड़ान बहाल की

चाइना सदर्न एयरलाइंस ने काठमांडू-क्वांग चो उड़ान बहाल की

बीजिंग, 2 जून (आईएएनएस)। चाइना सदर्न एयरलाइंस कंपनी ने काठमांडू-क्वांग चो फ्लाइट की बहाली कर दी है। चाइना सदर्न एयरलाइंस के सीजी6067 फ्लाइट क्वांग चो से उड़ान भरकर काठमांडू पहुंची, जिसमें 73 यात्री सवार थे।

नेपाली संस्कृति, पर्यटन व नागरिक उड्डयन मंत्री हित बहादुर तमांग ने काठमांडू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित एक स्वागत समारोह में उम्मीद जतायी कि सदर्न एयरलाइंस की फ्लाइट काठमांडू आती-जाती रहेगी। नेपाली सरकार और जनता चीन से आने वाले पर्यटकों और उड़नों का स्वागत करती है।

नेपाल स्थित चीनी दूतावास के काउंसलर श्ये यु ने आशा व्यक्त की कि सर्दन एयरलाइन चीन और नेपाल के बीच आर्थिक, व्यापारिक व पर्यटन सहयोग के लिए सक्रिय योगदान देगी। सदर्न एयरलाइंस की सीजी 6068 फ्लाइट काठमांडू से क्वांग चो रवाना हो गयी, जिसमें 105 यात्री सवार थे।

बता दें कि कोविड महामारी के कारण चाइना सर्दन एयरलाइंस ने काठमांडू-क्वांग चो उड़ान रद्द की थी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

E-Magazine