चीन ने कृषि शक्ति के निर्माण में तेजी लाने का रोडमैप निर्धारित किया

बीजिंग, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी और राज्य परिषद ने हाल ही में कृषि शक्ति निर्माण को गति देने का कार्यक्रम (वर्ष 2024-2035) जारी किया, जिसमें कृषि शक्ति के निर्माण को गति देने का रोडमैप और निर्माण मैप निर्धारित किया।
इस कार्यक्रम में कहा गया कि वर्ष 2027 तक कृषि शक्ति निर्माण में स्पष्ट प्रगति हासिल होगी, चौतरफा ग्रामीण पुनरुत्थान में ठोस विकास होगा और कृषि व गांवों का आधुनिकीकरण नई मंजिल पर पहुंचेगा।
इस कार्यक्रम के अनुसार, वर्ष 2027 तक चीन का कुल वार्षिक अनाज पैदावार 7 खरब किलोग्राम होगी और महत्वपूर्ण कृषि उपजों का समुचित स्वावलंबन बना रहेगा। कृषि के वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकी सामानों की समर्थक भूमिका निरंतर मजबूत की जाएगी और बिना किसी रुकावट के कुंजीभूत तकनीकों के अनुसंधान में विकास हासिल किया जाएगा।
आधुनिक ग्रामीण व्यवसाय व्यवस्था आम तौर पर स्थापित होगी और कृषि की अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धात्मक शक्ति और उन्नत होगी। किसानों की आय वृद्धि जीडीपी वृद्धि के साथ चलेगी और शहरों तथा गांवों के नागरिकों की आय में अंतर लगातार कम होगा।
इस कार्यक्रम में चौतरफा तौर पर अनाज सुरक्षा की नींव मजबूत बनाने पर बल दिया गया ताकि चीनियों के अनाज का कटोरा हमेशा भरा रहे।
इस कार्यक्रम में कहा गया कि वर्ष 2035 तक चीन में कृषि आधुनिकीकरण आम तौर पर साकार होगा और इस शताब्दी के मध्य तक कृषि शक्ति का निर्माण पूरा किया जाएगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/