चीन में पहली तिमाही में विदेशी पूंजी के प्रयोग के आंकड़े जारी


बीजिंग, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने हाल में इस साल की पहली तिमाही में विदेशी पूंजी के प्रयोग के आंकड़े जारी किए। इस साल के पहले तीन महीनों में चीन में नए स्थापित विदेशी निवेश उद्यमों की संख्या 12,603 पहुंची, जो पिछले साल की इसी अवधि से 4.3 प्रतिशत अधिक रही। वहीं, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 2 खरब 69 अरब 23 करोड़ युआन रहा, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 10.8 फीसदी कम है।

हाल के महीनों में अमेरिका ने टैरिफ का दुरुपयोग किया, विशेषकर चीन पर असामान्य रूप से उच्च टैरिफ लगाया। इससे विश्व अर्थव्यवस्था बाधित हुई और अनिश्चितता पैदा हुई। इसी कारण कुछ विदेशी निवेशकों ने इंतजार करने और देखने का विकल्प चुना। इसके विपरीत चीन ने स्पष्ट रूप से कहा कि चीन अविचल रूप से सुधार और खुलेपन बढ़ाता है और विदेशी पूंजी के उपयोग की नीति को भी नहीं बदलेगा। इससे दुनिया में अनमोल निश्चितता लाया गया।

अमेरिका के एक व्यापारिक संघ की रिपोर्ट के अनुसार हालांकि साक्षात्कार में शामिल 54 प्रतिशत उद्यमों ने कहा कि उन पर अमेरिका की टैरिफ नीति का बुरा असर पड़ा, लेकिन 58 प्रतिशत विदेशी पूंजी वाले उद्यमों और 45 प्रतिशत अमेरिकी पूंजी वाले उद्यमों ने फिर भी चीन को विश्व के पहले या शीर्ष तीन निवेश गंतव्यों में सूचीबद्ध किया। इससे बाजार में तर्कसंगतता और दृढ़ता साबित हुई।

इसके साथ निवेश के स्रोत विविध बने। इस साल की पहली तिमाही में चीन में आसियान और यूरोपीय संघ के निवेश में अलग-अलग तौर पर 56.2 प्रतिशत और 11.7 प्रतिशत अधिक की बढ़ोतरी हुई। वहीं, स्विट्जरलैंड और ब्रिटेन आदि देशों के निवेश की वृद्धि दर 60 फीसदी से ज्यादा है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button