इस वर्ष की पहली छमाही में चीन ने 117 नए अंतर्राष्ट्रीय एयर कार्गो मार्ग खोले

बीजिंग, 2 जुलाई (आईएएनएस)। चीन रसद और क्रय संघ ने वर्ष की पहली छमाही में नए खोले गए एयर कार्गो मार्गों की जानकारी जारी की। इस वर्ष की शुरुआत से, चीन ने अपने एयर कार्गो मार्गों को लगातार मजबूत किया है और मार्ग संरचना में मुख्य रूप से एशिया और यूरोप है।
चीन रसद और क्रय संघ की विमानन रसद शाखा के आंकड़ों के अनुसार, 30 जून तक, इस साल देश भर में कुल 117 नए अंतर्राष्ट्रीय एयर कार्गो मार्ग खोले गए हैं, जिसमें प्रति सप्ताह 233 से अधिक राउंड-ट्रिप उड़ानें शामिल हैं।
मार्ग संरचना के संदर्भ में, एशिया में 54 मार्ग, यूरोप में 45 मार्ग, उत्तरी अमेरिका में 12 मार्ग, दक्षिण अमेरिका में 2 मार्ग, ओशिनिया में 2 मार्ग और अफ्रीका में 2 मार्ग हैं। कार्गो संरचना मुख्य रूप से क्रॉस-बॉर्डर ई-कॉमर्स सामान, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, ऑटो पार्ट्स और ताजा सामान है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/