चीन हमारा विश्वसनीय दोस्त : जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति

चीन हमारा विश्वसनीय दोस्त : जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति

बीजिंग, 9 सितंबर (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने हाल में चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन दाम्बुदजे मनांगाग्वा का इंटरव्यू लिया।

राष्ट्रपति मनांगाग्वा ने कहा कि चीन-अफ्रीका सहयोग मंच का शिखर सम्मेलन चीन और अफ्रीका के लिए चुनौतियों का सामना करने और उपलब्धियां साझा करने का मंच है। हम सब नागरिक जीवन सुधारना और सुंदर भविष्य का निर्माण करना चाहते हैं। अफ्रीकी देशों के सामने मौजूद कुछ समस्याओं का निपटारा चीन में किया जा चुका है। इसलिये हमें सिर्फ चीन के अनुभव से सीखने की जरूरत है।

राष्ट्रपति मनांगाग्वा ने 61 साल पहले चीन का दौरा किया था। उन्होंने कहा कि पिछले 60 से अधिक की अवधि में चीन में तेज विकास हुआ। चीन ने आधुनिकीकरण और औद्योगीकरण को खूब बढ़ावा दिया।

राष्ट्रपति मनांगाग्वा ने आगे कहा कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात में उन्होंने ज़िम्बाब्वे के साथ सहयोग करने की बड़ी इच्छा जताई और जिम्बाब्वे के विकास का समर्थन किया। चीन जिम्बाब्वे का विश्वसनीय दोस्त है।

राष्ट्रपति मनांगाग्वा ने कहा कि ज़िम्बाब्वे और चीन ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी स्थापित की। कूटनीतिक संबंध स्थापना के बाद दोनों पक्षों के बीच सहयोग लगातार बढ़ रहा है। हम द्विपक्षीय संबंधों को लगातार बढ़ाएंगे और क्षेत्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय मामलों में एक-दूसरे का समर्थन करेंगे।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/

E-Magazine