राष्ट्रीय एकीकृत कंप्यूटिंग पावर नेटवर्क के निर्माण में तेजी ला रहा चीन

राष्ट्रीय एकीकृत कंप्यूटिंग पावर नेटवर्क के निर्माण में तेजी ला रहा चीन

बीजिंग, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय डेटा प्रशासन द्वारा 26 दिसंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार चीनी राष्ट्रीय विकास और आयोग, राष्ट्रीय डेटा प्रशासन समेत पांच विभागों ने हाल ही में संयुक्त रूप से “राष्ट्रीय एकीकृत कंप्यूटिंग पावर नेटवर्क के निर्माण में तेजी लाने पर कार्यान्वयन राय” जारी की, जिसमें वर्ष 2025 के अंत तक व्यापक कंप्यूटिंग अवसंरचना प्रणाली प्रारंभिक आकार लेने जैसे सिलसिलेवार लक्ष्यों को पेश किया गया।

राय का उद्देश्य नवाचार, समन्वय, हरित, खुलेपन और साझाकरण की विकास अवधारणाओं का पालन करना, एक क्रॉस-क्षेत्रीय और क्रॉस-डिपार्टमेंट विकास तालमेल बनाना, नेटवर्क पावर और डिजिटल चीन बनाने में मदद करना और चीनी शैली का आधुनिक डिजिटल आधार बनाना है।

राय पांच समग्र योजनाओं पर आधारित हैं, जिसमें राष्ट्रीय एकीकृत के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए सामान्य कंप्यूटिंग शक्ति, बुद्धिमान कंप्यूटिंग शक्ति और सुपर कंप्यूटिंग शक्ति का एकीकृत लेआउट और पूर्व, मध्य और पश्चिम में कंप्यूटिंग शक्ति का एकीकृत समन्वय शामिल है।

एक राष्ट्रीय एकीकृत कंप्यूटिंग पावर नेटवर्क के निर्माण को बढ़ावा दिया जाएगा जो प्रेषण, समावेशी और उपयोग में आसान, हरित और सुरक्षित हो।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

E-Magazine