चीन ने मानवाधिकार परिषद में बाधा-मुक्त निर्माण को बढ़ावा देने वाली कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर संयुक्त वक्तव्य दिया


बीजिंग, 5 जुलाई (आईएएनएस)। चीन के जेनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय और स्विट्जरलैंड स्थित अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में स्थायी प्रतिनिधि छन श्यू ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 59वें सत्र में तकनीकी सहायता पर वार्षिक संगोष्ठी में 70 से अधिक देशों की ओर से “बाधा-मुक्त निर्माण को बढ़ावा देने वाली कृत्रिम बुद्धिमत्ता” पर एक संयुक्त वक्तव्य दिया, जिसमें बाधा-मुक्त निर्माण को बढ़ावा देने वाली कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में तकनीकी सहायता और क्षमता निर्माण को मजबूत करने और कृत्रिम बुद्धिमत्ता विकास की उपलब्धियों को साझा करने के लिए देशों को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया गया।

संयुक्त वक्तव्य में बताया गया कि बाधा-मुक्त वातावरण का निर्माण मानव सभ्यता की प्रगति का संकेत है और सभी द्वारा मानवाधिकारों के आनंद को बढ़ावा देने की एक महत्वपूर्ण गारंटी है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रौद्योगिकी में बहुत संभावनाएं हैं और यह सामाजिक समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए अभिनव समाधानों के माध्यम से भौतिक, सूचना और सांस्कृतिक बाधाओं को समाप्त कर सकती है।

संयुक्त वक्तव्य में तीन प्रस्ताव रखे गए: पहला, जन-उन्मुखीकरण का पालन करें, सुनिश्चित करें कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रौद्योगिकी का विकास मानवाधिकारों का पूर्ण सम्मान, प्रचार और संरक्षण करता है।

दूसरा, समावेशिता का पालन करें, कृत्रिम बुद्धिमत्ता विकास की उपलब्धियों से सभी समूहों को लाभ हो और समान अवसरों और समावेशी विकास को बढ़ावा दें।

तीसरा, उभय जीत सहयोग का पालन करें, विकासशील देशों को वित्तीय और तकनीकी सहायता बढ़ाएं और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से संयुक्त रूप से वैश्विक कृत्रिम बुद्धिमत्ता शासन में सुधार करें।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button