चीन ने हांगकांग के कानूनी शासन में गिने-चुने देशों के दखल पर जबरदस्त असंतोष व्यक्त किया

चीन ने हांगकांग के कानूनी शासन में गिने-चुने देशों के दखल पर जबरदस्त असंतोष व्यक्त किया

बीजिंग, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने शुक्रवार को हुई प्रेस वार्ता में बताया कि चीन गिने-चुने देशों द्वारा हांगकांग की राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पर आरोप लगाने और हांगकांग के कानूनी शासन में दखल देने का कड़ा विरोध करता है।

चीन संबंधित देशों से चीन की प्रभुसत्ता और हांगकांग के कानूनी शासन का सम्मान कर चीन के आंतरिक मामले में दखल न करने का अनुरोध करता है। ध्यान रहे हांगकांग पुलिस ने हाल ही में चीन के विरोध में हांगकांग में अशांति फैलाने में लिप्त पांच तत्वों को पकड़ने के लिए इनामी वारंट जारी किया।

अमेरिका और ब्रिटेन ने इस घटना को लेकर गैर जिम्मेदार बात की। प्रवक्ता ने बताया कि इन पांच तत्वों ने लोकतंत्र और मानवाधिकार के बहाने से राष्ट्रीय सुरक्षा पर नुकसान पहुंचाया।

अमेरिका और ब्रिटेन द्वारा उन तत्वों का समर्थन करने से उनकी हांगकांग में अशांति फैलाने का बुरा इरादा जाहिर है। प्रवक्ता ने बल दिया कि हांगकांग चीन का हांगकांग है।हांगकांग मामला सरासर चीन का आंतरिक मामला है।

(साभार -चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

E-Magazine