चीन ने पहली बार हजारों किलोमीटर की दूरी पर क्वांटम संचार स्थापित किया

बीजिंग, 20 मार्च (आईएएनएस)। चीन के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने हाल ही में देश-विदेश में कई शोध टीमों के साथ मिलकर क्वांटम माइक्रो-नैनो उपग्रह और लघुकृत मोबाइल ग्राउंड स्टेशन के बीच दुनिया का पहला वास्तविक समय उपग्रह-धरती क्वांटम कुंजी वितरण हासिल किया है।
वहीं, एक एकल उपग्रह पास के दौरान 10 लाख बाइट्स तक सुरक्षित कुंजी साझाकरण हासिल किया है और चीन और दक्षिण अफ्रीका के बीच 12,900 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर क्वांटम कुंजी स्थापित की है, “एक-बार, एक-कुंजी” इन्क्रिप्शन और छवि डेटा के संचरण को पूरा किया है, जिससे व्यावहारिक उपग्रह क्वांटम संचार नेटवर्किंग का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
क्वांटम कुंजी वितरण पर आधारित क्वांटम सुरक्षित संचार एकमात्र संचार विधि है, जो अब तक “सूचना-सैद्धांतिक रूप से सिद्ध” सुरक्षा प्राप्त कर सकती है और मौजूदा सूचना प्रणालियों के सूचना सुरक्षा संचरण के स्तर में काफी सुधार करेगी।
गुरुवार को प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय शोध मैगजीन नेचर ने इस उपलब्धि को जारी किया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/