चीन ने अमेरिका के साथ संपर्क करने का फैसला किया

बीजिंग, 7 मई (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने चीन और अमेरिका के बीच उच्च स्तरीय आर्थिक और व्यापार वार्ता के बारे में सवालों के जवाब दिए।
संवाददाता ने पूछा कि चीनी विदेश मंत्रालय की सूचना के अनुसार उप प्रधानमंत्री ह लीफंग 9 से 12 मई तक स्विट्ज़रलैंड की यात्रा करेंगे। इसके दौरान वे अमेरिकी पक्ष के साथ वार्ता करेंगे। क्या वाणिज्य मंत्रालय वार्ता की पृष्ठभूमि और विचार का परिचय दे सकता है?
इसके जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि सत्ता में आने के बाद अमेरिका की नई सरकार ने सिलसिलेवार अवैध और अनुचित एकतरफा टैरिफ उपाय अपनाए। इससे चीन और अमेरिका के बीच आर्थिक व व्यापारिक संबंधों पर गंभीर प्रभाव पड़ा, अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व व्यापारिक व्यवस्था को गंभीर रूप से बाधित किया गया और विश्व आर्थिक पुनरुत्थान व विकास के लिए गंभीर चुनौतियां लाई गईं। चीन ने अपने कानूनी हितों की रक्षा करने के लिए दृढ़ और मजबूत जवाबी कदम उठाए।
प्रवक्ता ने कहा कि हाल में अमेरिकी वरिष्ठ अधिकारियों ने लगातार टैरिफ उपाय सुधारने के बारे में सूचना दी और कई माध्यमों से चीन को सक्रिय रूप से संदेश भेजा। अमेरिका ने टैरिफ आदि मुद्दों पर चीन के साथ वार्ता करने की इच्छा जताई। चीन ने संजीदगी से इसका मूल्यांकन किया। वैश्विक अपेक्षा, चीन के हितों और अमेरिकी उद्योग व उपभोक्ताओं की अपील को पूरी तरह ध्यान में रखते हुए चीन ने अमेरिका के साथ संपर्क करने का फैसला किया।
उप प्रधानमंत्री ह लीफंग स्विट्ज़रलैंड की यात्रा के दौरान अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट के साथ वार्ता करेंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/