चीन ने '14वीं पंचवर्षीय योजना' के 5जी निर्माण और विकास लक्ष्यों को तय समय से पहले पूरा कर लिया


बीजिंग, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रमुख ने चीन के महानगर शांगहाई में आयोजित चीन 5जी विकास सम्मेलन में जानकारी दी कि चीन ने “14वीं पंचवर्षीय योजना” के 5जी निर्माण और विकास लक्ष्यों को तय समय से पहले पूरा कर लिया है।

प्रमुख के अनुसार, चीन में 5जी नेटवर्क ने सरकारी मामलों के केंद्रों, सांस्कृतिक और पर्यटन दर्शनीय स्थलों और परिवहन ट्रंक लाइनों जैसे प्रमुख स्थलों को पूरी तरह से कवर किया है और ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में विस्तार और गहराई जारी है। चीन के 5जी प्रौद्योगिकी उद्योग ने संचार चिप्स, टर्मिनल, बेस स्टेशन उपकरण और सुविधा उपकरण को कवर करते हुए एक पूरी औद्योगिक श्रृंखला बनाई है। लगभग 2,000 5जी टर्मिनल उत्पाद वाणिज्यिक उपयोग के लिए बाजार में हैं।

चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सात बार 5जी एप्लिकेशन संग्रह प्रतियोगिता आयोजित की है, जिसमें 1 लाख से अधिक एप्लिकेशन मामले शामिल हैं और 5जी एप्लिकेशन को 97 राष्ट्रीय आर्थिक श्रेणियों में से 80 में एकीकृत किया गया है।

ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्युनिकेशंस एसोसिएशन (जीएसएमए) की एक रिपोर्ट के अनुसार, 5जी द्वारा प्रतिनिधित्व किए जाने वाले चीन के मोबाइल इकोसिस्टम से 2023 में लगभग 80 लाख नौकरियां पैदा हो गईं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button