बांग्लादेश पुस्तक मेले में "चाइना बुक हाउस"


बीजिंग, 10 फरवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश में सबसे महत्वपूर्ण वार्षिक पुस्तक प्रदर्शनी, यानी फरवरी पुस्तक मेला, राजधानी ढाका में आयोजित किया जा रहा है। बांग्लादेश में स्थित चीनी दूतावास द्वारा स्थापित “चाइना बुक हाउस” काफी आकर्षक है।

संस्कृति, इतिहास, लोककथा, भोजन, अर्थव्यवस्था, राजनीति और चीनी भाषा सीखने से संबंधित 1,000 से अधिक चीनी पुस्तकों ने पुस्तक प्रेमियों को उन्हें पढ़ने या खरीदने के लिए लगातार आकर्षित किया। फरवरी पुस्तक मेला सांस्कृतिक आदान-प्रदान का एक माध्यम भी बन गया है।

शमीम, जो कभी पेइचिंग में पढ़ते और रहते थे, ने हाल ही में बांग्लादेश पुस्तक मेले में संवाददाता से कहा कि बांग्लादेश और चीन के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं, लेकिन हमारे लोगों के लिए चीनी संस्कृति की समझ को गहरा करने के लिए अभी भी बहुत गुंजाइश है। मैं बांग्लादेशी लोगों को चीनी संस्कृति से परिचित कराने वाली और अधिक पुस्तकों की प्रतीक्षा कर रहा हूं।

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सांस्कृतिक सलाहकार फारूकी ने भी हाल ही में “चाइना बुक हाउस” का दौरा किया। उन्होंने कहा कि मुझे चीन के तकनीकी विकास के बारे में किताबें पढ़ने में सबसे ज़्यादा दिलचस्पी है। मेरा मानना है कि इससे बांग्लादेशियों को प्रेरणा मिलेगी। एक अन्य श्रेणी इस बारे में है कि कैसे चीन ने कृषि में बड़ी प्रगति की है और सिंचाई, बाढ़ से निपटने आदि के तरीके क्या हैं, क्योंकि ये विषय हमारे आर्थिक विकास से निकटता से जुड़े हुए हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button