अमेरिका-ताइवान सैन्य सहयोग पर भड़का चीन, कहा- 'अलगाववादी साजिश' को कुचल दिया जाएगा

अमेरिका-ताइवान सैन्य सहयोग पर भड़का चीन, कहा- 'अलगाववादी साजिश' को कुचल दिया जाएगा

बीजिंग, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। चीन के एक सैन्य प्रवक्ता ने गुरुवार को ताइवान को अमेरिका द्वारा हथियारों बेचेन की निंदा की। उन्होंने ‘ताइवान स्वतंत्रता’ की किसी भी अलगाववादी साजिश और विदेशी हस्तक्षेप को कुचलने का वादा किया।

राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता झांग शियाओगांग से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ताइवान द्वारा अमेरिका से खरीदे गए एक नए प्रकार के युद्धक टैंकों के आगमन की रिपोर्ट पर टिप्पणी करने को कहा गया था।

झांग ने कहा, “हम अमेरिकी पक्ष से ‘एक-चीन सिद्धांत’ और ‘तीन चीन-अमेरिका संयुक्त विज्ञप्तियों’ का पालन करने, ‘ताइवान स्वतंत्रता’ का समर्थन नहीं करने की अपनी प्रतिबद्धता का ईमानदारी से सम्मान करने की अपील करते हैं।”

प्रवक्ता ने कहा कि हम अमेरिका यह भी अपील करते हैं कि वह ताइवान को हथियार देना तुरंत बंद करे और ताइवान स्ट्रेट में शांति-स्थिरता को कमजोर करने वाले अपने खतरनाक कदमों को रोक दे।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, उन्होंने ताइवान को चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिकी समर्थन के सहारे स्वतंत्रता की मांग करना नाकामी के सिवा कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि चीनी मुख्यभूमि से विलय का विरोध करने के लिए ताकत का सहारा लेना भी किसी काम नहीं आएगा।

झांग ने कहा, “अमेरिकी हथियारों के टुकड़े ‘जादुई तिनके’ नहीं हैं जो डूबते हुए आदमी को बचा सकते हैं; वे युद्ध के मैदान में आसान टारगेट के अलावा और कुछ नहीं हैं।”

प्रवक्ता कहा, “पीपुल्स लिबरेशन आर्मी अपनी युद्ध क्षमता में बड़ा सुधार करेगी और किसी भी ‘ताइवान स्वतंत्रता’ अलगाववादी साजिश और विदेशी हस्तक्षेप को मजबूती से कुचल देगी।”

ताइवान को अमेरिका-चीन संबंधों में एक संभावित सैन्य टकराव के रूप में देखा जाता है। बीजिंग इस द्वीप को अपना हिस्सा मानता है। उसका मानना अगर जरूरी हुआ तो इसे बलपूर्वक मुख्य भूमि के साथ फिर से जोड़ा जा सकता है।

–आईएएनएस

एससीएच/एमके

E-Magazine