वार्ता, सहयोग व शांति पर कायम रहें चीन-यूरोप:चीनी पीएम

वार्ता, सहयोग व शांति पर कायम रहें चीन-यूरोप:चीनी पीएम

बीजिंग, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग ने 7 दिसंबर को पेइचिंग में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ 24वें चीन-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की।

ली छ्यांग ने कहा कि चीन और यूरोपीय संघ को परिवर्तन में अपरिवर्तित सिद्धांतों पर कायम रहना चाहिए यानी मुकाबले, अलग होने तथा मुठभेड़ के बजाय वार्ता, सहयोग तथा शांति पर अटल होना चाहिए ताकि चीन-यूरोपीय संघ संबंध की भावी दिशा अच्छी तरह पकड़ी जाए।

चीन यूरोपीय संघ के साथ सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी पर कायम रहकर पारस्परिक लाभ वाले सहयोग और बहुपक्षीय समन्वय मजबूत करने और द्विपक्षीय संबंधों को अधिक स्थिर, रचनात्मक, लाभकारी और विश्व में अधिक प्रभावकारी बनाने का इच्छुक है। चीन आर्थिक व व्यापारिक सवाल का राजनीतिकरण करने और सुरक्षा की अवधारणा पर हद से ज्यादा जोर लगाने का विरोध करता है।

आशा है कि यूरोपीय संघ व्यापार व निवेश बाजार का खुलेपन बनाए रखेगा। मिशेल और लेयेन ने बताया कि यूरोपीय संघ चीन का विश्वसनीय दोस्त बनना चाहता है। यूरोपीय संघ चीन के साथ पारस्परिक समझ गहराकर सहयोग मजबूत करना और मिलकर वैश्विक चुनौतियों का निपटारा कर विश्व शांति व समृद्धि बढ़ाने की आशा करता है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

E-Magazine