बेंगलुरु में नर्सरी स्कूल की इमारत गिरने से बच्चे बाल-बाल बचे

बेंगलुरु में नर्सरी स्कूल की इमारत गिरने से बच्चे बाल-बाल बचे

बेंगलुरु, 27 नवंबर (आईएएनएस)। बेंगलुरु में बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) द्वारा संचालित एक नर्सरी स्कूल की इमारत सोमवार को क्लास शुरू होने से पहले ही ढह गई। लेकिन इस दौरान एक बड़ी त्रासदी टल गई। शिवाजीनगर इलाके के पास कुक्स रोड पर स्थित इस अंग्रेजी माध्यम नर्सरी स्कूल में 90 बच्चे पढ़ते हैं।

हर दिन 70-80 नर्सरी के बच्चे स्कूल आते हैं और अगर स्कूल के समय में इमारत गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

पुलिस ने बताया कि अधिकारियों ने जेसीबी मशीनों से मलबा हटाना शुरू कर दिया है।

स्थानीय लोगों ने जर्जर इमारत में नर्सरी स्कूल चलाने के लिए अधिकारियों को घेरा और कहा कि इससे बच्चों के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है।

शिवाजीनगर से कांग्रेस विधायक रिजवान अरशद ने घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि अधिकारियों ने पहले ही निर्वाचन क्षेत्र में पुरानी इमारतों की पहचान कर ली है। “जो ढह गया, उसे मिलाकर तीन स्कूल भवनों का निर्माण किया जाएगा। एक निविदा पहले ही जारी की जा चुकी है, और जल्द ही एक नई इमारत बनाई जाएगी।”

–आईएएनएस

एसकेपी

E-Magazine