नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

गौतम बुद्ध नगर, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण किया और परियोजना की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की सराहना करते हुए इसे निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, ओएसडी और नोडल अधिकारी शैलेंद्र कुमार भाटिया, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ क्रिस्टोफ श्रेलमैन, चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर निकोलस शेंक तथा चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर किरन जैन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
वहीं, बैठक में यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारियों ने मुख्य सचिव को रनवे, टर्मिनल भवन, कार्गो सुविधाओं एवं अन्य बुनियादी ढांचों की प्रगति की जानकारी दी।
मुख्य सचिव ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह परियोजना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और शीघ्र ही उड़ान संचालन की अंतिम समयसीमा घोषित की जाएगी। उन्होंने संबंधित एजेंसियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाए और गुणवत्ता से कोई समझौता न हो।
उन्होंने यह भी कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट राज्य की अर्थव्यवस्था को नई गति देगा और युवाओं के लिए रोजगार तथा व्यापार के अवसर उपलब्ध कराएगा। निरीक्षण के पश्चात मुख्य सचिव ने टर्मिनल भवन, कार्गो स्थल सहित अन्य निर्माणाधीन स्थलों का भ्रमण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने पर बल दिया।
गौरतलब है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के काम को लेकर लगातार उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से अधिकारियों का निरीक्षण होता रहता है। कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द कार्य पूर्ण हो और उड़ान के लिए एयरपोर्ट तैयार हो जाए।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम