प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने दी शुभकामनाएं
नई दिल्ली, 17 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शुभकामनाएं दीं।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उन्हें ‘विकसित भारत के मार्गदर्शक’ बताया और उनके दूरदर्शी नेतृत्व की प्रशंसा की, जिसने लाखों लोगों को उम्मीद, सम्मान और अवसर दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “देश के प्रधानमंत्री, जिनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में पूरा देश आगे बढ़ रहा है, उन्होंने हमेशा दिल्ली के सुख-दुख में हमारा साथ दिया है। उन्होंने दिल्ली के लिए कई योजनाएं दीं, जिनकी वजह से शहर आगे बढ़ रहा है। आयुष्मान योजना से लेकर शिक्षा और अन्य सभी सुविधाओं तक, दिल्ली को इसका बहुत फायदा हुआ है। मैं और दिल्ली के सभी लोग की ओर से प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। उनके मार्गदर्शन में विकसित दिल्ली का लक्ष्य प्राप्त होगा।”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना है।”
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर और विकसित भारत के प्रतीक हैं। उनके 75वें जन्मदिन पर मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं और भगवान जगन्नाथ से उनके दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं। अगर मैं प्रधानमंत्री मोदी की कार्यक्षमता को एक शब्द में बताऊं तो वह है ‘स्पीड’। जब से वे प्रधानमंत्री बने हैं, देश के हर क्षेत्र में प्रगति हुई है।”
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “140 करोड़ भारतीयों की आशाओं-आकांक्षाओं के संवाहक, वैश्विक मंच पर ‘नए भारत’ को अग्रिम पंक्ति में प्रतिष्ठित करने वाले, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। 25 करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन प्रदान करें, जिससे राष्ट्र को आपका सशक्त नेतृत्व और हम सभी को आपका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे।”
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”युगांतकारी निर्णयों, अद्वितीय कार्यशैली और दूरदर्शी नेतृत्व से मां भारती का गौरव बढ़ाने वाले, नए भारत के शिल्पकार, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके अथक परिश्रम, अटूट संकल्प और राष्ट्र–प्रथम की भावना ने भारत को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। आपके नेतृत्व में भारत सुधारों की नई गाथाएं रचते हुए विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूर्ण करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। बाबा केदारनाथ और मां गंगा से आपके दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और मंगलमय जीवन की प्रार्थना करता हूं। आपके नेतृत्व में भारत प्रगति पथ पर निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित करता रहे, यही कामना है।”
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लिखा, “राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने वाले, जन-आकांक्षाओं के संवाहक, विकसित भारत के वास्तुकार, हम सभी कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक और लोकप्रिय जननेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। राष्ट्र की उन्नति और उत्थान हेतु समर्पित आपका ओजस्वी व्यक्तित्व सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा का अमर स्रोत है। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो और आपके नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर अपनी गरिमा को और भी उच्च शिखर तक पहुंचाए।”
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बधाई देते हुए कहा, “विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, प्रभु की असीम अनुकंपा से आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और मंगलमय जीवन की प्राप्ति हो।”
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बधाई देते हुए कहा, “भारत माता के सच्चे सपूत यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपको जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ एवं मंगलमय जीवन की कामना करता हूं।”
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “समाज के सबसे कमजोर तबके से लेकर पूरे राष्ट्र की एकता, समृद्धि और गौरव के लिए समर्पित हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई।”
राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं को चाय बनाकर पिलाई। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, मां भारती का गौरव बढ़ाने वाले और राष्ट्र निर्माण में निरंतर समर्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिवस पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।”
–आईएएनएस
एसएके/एबीएम