महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने पहलगाम में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

डोंबिवली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बुधवार रात डोंबिवली पहुंचे। उन्होंने पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले अतुल मोने, संजय लेले और हेमंत जोशी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पण कर अंतिम दर्शन किए और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।
डोंबिवली में तीनों मृतकों के शव पहुंचने पर बड़ी संख्या में नागरिकों और उनके रिश्तेदारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
“पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए तीन लोगों को अश्रुपूर्ण विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में शोक संतप्त लोग डोंबिवली के भागशाला मैदान में एकत्र हुए।
“आतंकवादियों द्वारा पूर्वनियोजित और जघन्य हत्याकांड की डोंबिवली के नागरिकों ने निंदा की। बड़ी संख्या में आए लोगों में आतंकवाद के खिलाफ तीव्र असंतोष दिखाई दे रहा था।
इस अवसर पर शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
नागरिकों ने दुख के बीच अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान गुस्साए नागरिकों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए और सभी पाकिस्तानी उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की।
कई लोग भावुक हो गए और फडणवीस से कहा, “केवल आप ही हमें न्याय दिला सकते हैं।”
तीनों के शवों को रात करीब 9:00 बजे फूलों से सजे वाहनों में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। इससे पहले एक शवयात्रा निकाली गई। वाहन पर भावभीनी श्रद्धांजलि वाला एक बड़ा बैनर लटका हुआ था, जिस पर मृतकों के नाम और तस्वीरें थीं।
शव यात्रा कई मार्गों से होकर गुजरी और शिव मंदिर रोड स्थित श्मशान घाट पर गमगीन माहौल में तीनों का अंतिम संस्कार किया गया।
इससे पहले, जब पार्थिव शरीर हवाई अड्डे पर पहुंचा तो राज्य की ओर से कई वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस बीच, ठाणे जिला प्रशासन ने देर रात जारी एक बयान में कहा कि जिले के कुछ पर्यटक अभी भी जम्मू-कश्मीर में फंसे हुए हैं।
विशेष उड़ानों और ट्रेनों के माध्यम से उनके घर वापसी की व्यवस्था की जा रही है और गुरुवार से इसकी शुरुआत होने की संभावना है। इस आतंकवादी हमले के मद्देनजर डोंबिवली के लोगों ने सभी देशवासियों के लिए न्याय और आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
–आईएएनएस
डीकेएम/सीबीटी