केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की पोती की शादी में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार


हाजीपुर, 1 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की पोती की शादी में शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे। कर्णपुरा गांव में आयोजित शादी समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। नीतीश कुमार ने दूल्हा- दुल्हन को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

शादी समारोह में बिहार के सरकार के कई मंत्री और भाजपा विधायक भी पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की पोती की शादी में शामिल होने के लिए भाजपा विधायक संजय सिंह भी पहुंचे थे। लेकिन, सीएम नीतीश कुमार के साथ अंदर जाने की कोशिश के दौरान सीएम सिक्योरिटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। जिसके बाद दोनों के बीच जमकर बहस हो गई। कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश एक कमरे की ओर जा रहे थे। इसी दौरान भाजपा विधायक भी जाने लगे। इसी पर सीएम की सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी ने उन्हें रोक दिया। इसे लेकर वीडियो भी सामने आया है।

हाल ही में सीएम नीतीश कुमार हरियाणा के रेवाड़ी जिले पहुंचे थे। यहां उनकी पर्सनल सिक्योरिटी में तैनात ऑफिसर के बेटे की शादी थी। इस दौरान नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार भी साथ थे। दोनों की फोटो और वीडियो भी सामने आई।

बता दें कि बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसे लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। एनडीए जहां नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। वहीं, इंडी एलायंस में शामिल आरजेडी भी सत्ता में वापसी की बात कर रही है। विधानसभा चुनावों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है। जहां आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर हमलावर हैं तो वहीं, सीएम के बचाव में उनके बेटे निशांत कुमार आगे आए हैं। निशांत कुमार ने कहा है कि नीतीश कुमार 100 प्रतिशत स्वस्थ हैं और बिहार को अगले पांच साल चलाने की उनमें क्षमता है।

–आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी


Show More
Back to top button