चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की महत्वपूर्ण घोषणाएं, विभिन्न मुद्दों पर दी जानकारी


चंडीगढ़, 1 मार्च (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को यमुनानगर में आगामी पॉवर प्लांट के सुपर क्रिटिकल यूनिट की स्थापना की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि पर्यावरण मंत्रालय से एनओसी मिल चुकी है और इस परियोजना का कार्य 1 अप्रैल से शुरू होगा, जो लगभग ढाई वर्षों में पूरा किया जाएगा। इस थर्मल पावर प्लांट में 800 मेगावाट का कोयला आधारित बिजली उत्पादन होगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का ठेका बीएचईएल को दिया गया है।

बेमौसमी बारिश के कारण हुए किसानों के नुकसान को लेकर सीएम सैनी ने कहा कि सभी जिला उपायुक्तों के साथ वीसी (वीडियो कांफ्रेंस) के माध्यम से बैठक की गई। इस बैठक मे सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि जहां-जहां किसानों को नुकसान हुआ है, वहां की स्थिति का मूल्यांकन किया जाए और प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी जल्द से जल्द सरकार को भेजी जाए, ताकि क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला जा सके और किसानों को शीघ्र सहायता प्रदान की जा सके।

मुख्यमंत्री ने हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं को 2100 रुपये की सहायता देने के अपने वादे को पूरा करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस योजना की पूरी तैयारी हो चुकी है और आगामी बजट सत्र में इसका प्रावधान किया जाएगा। वहीं, विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम सैनी ने कहा कि उन्होंने अपने घोषणा पत्र में किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया, जबकि उनकी सरकार ने अपने 28 वादों में से 100 दिनों के भीतर 100 फीसदी वादे पूरे किए हैं।

मुख्यमंत्री ने हाल ही में परीक्षा पत्र के बाहर जाने के मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में 5 निरीक्षकों (4 सरकारी और 1 निजी) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही 4 सरकारी निरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है और 2 सेंटर सुपरवाइजर को भी निलंबित किया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि 4 बाहरी लोगों और 8 विद्यार्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने मामले की गहराई से जांच के आदेश दिए और यह सुनिश्चित किया कि भविष्य में परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर दायरे में कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश न करे।

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने एनटीए से सीईटी (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) परीक्षा के बारे में बातचीत की है और शीघ्र ही इस परीक्षा के आयोजन पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जल्द ही सीईटी की परीक्षा आयोजित की जाए।

मुख्यमंत्री ने आगामी निकाय चुनावों में लोगों से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह चुनाव तीसरी सरकार के गठन के लिए महत्वपूर्ण है और लोगों में इसके लिए बड़ा उत्साह और जोश देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि इस बार हरियाणा में “ट्रिपल इंजन” की सरकार बनेगी।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी हालिया मुलाकात के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा के विकास कार्यों और अन्य मुद्दों पर 40 मिनट तक चर्चा की। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को निकाय चुनावों के बारे में जानकारी दी और कहा कि हरियाणा में सभी सीटों पर कमल का फूल खिलाएंगे। पीएम मोदी ने उन्हें आशीर्वाद दिया है और मुख्यमंत्री ने इस आशीर्वाद को लेकर हरियाणा को विकास की गति देने का संकल्प लिया है।

मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार द्वारा मंदिरों के चंदे का उपयोग अपनी योजनाओं के लिए करने के निर्णय पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब किसी सरकार के पास विजन, नीति और नियत नहीं होती, तो उसे अपनी योजनाओं को पूरा करने के लिए लोगों से प्रलोभन लेना पड़ता है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, वह कैसे विकास की बात कर सकती है।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी सीएम सैनी ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनके पास अब कोई विकल्प नहीं बचा है। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने अपनी ईमानदारी की छवि के पीछे कुछ और छिपाया हुआ था और अब दिल्ली के लोग उनके झूठ को समझ चुके हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पंजाब में भी यही स्थिति होने वाली है।

–आईएएनएस

पीएसके/सीबीटी


Show More
Back to top button