चित्रकूट में 'आभार सह-उपहार कार्यक्रम' में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गाया गीत

चित्रकूट में 'आभार सह-उपहार कार्यक्रम' में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गाया गीत

चित्रकूट, 1 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को चित्रकूट में ‘आभार सह-उपहार कार्यक्रम’ में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदेशभर की अपनी बहनों के लिए ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ गीत गुनगुनाया।

दरअसल, चित्रकूट में ‘आभार सह-उपहार कार्यक्रम’ का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत सूबे के मुखिया मोहन यादव ने द्वीप प्रज्वलित कर की। रक्षाबंधन से ठीक पहले हुए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश की बहनों को लेकर एक गीत गाया। उन्होंने ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ गीत की प्रस्तुति दी।

प्रदेश में चल रही ‘लाडली बहना योजना’ के अंतर्गत प्रदेश की महिलाओं के बैंक अकाउंट में अगस्त में 250 रुपए अधिक ट्रांसफर किए जाएंगे। पहले महिलाओं के बैंक अकाउंट में 1,250 रुपए दिए जाते थे, लेकिन अब ये राशि बढ़कर 1,500 रुपए कर दी गई है।

भाजपा शासित मध्य प्रदेश की मोहन यादव कैबिनेट ने 23 जुलाई को बड़ा फैसला किया था। इस फैसले में ‘लाडली बहना योजना’ के अंतर्गत प्रदेश की महिलाओं के बैंक अकाउंट में 250 रुपए अतिरिक्त ट्रांसफर करना था। इसका प्रदेश सरकार ने रक्षा बंधन के मौके पर महिलाओं को तोहफे के रूप में ऐलान किया था।

मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में 23 जुलाई को मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक हुई थी। इसमें सीएम मोहन यादव ने बताया था कि प्रत्येक वर्ष सावन माह में प्रदेश की सभी लाडली बहनों के बैंक अकाउंट में एक तारीख को 250 रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे। ये राशि पहले से प्रतिमाह जारी होने वाली 1,250 रुपए की राशि से अलग होगी।

इसके साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों से खास अपील की थी कि वो अपने क्षेत्रों की बहनों से राखी बंधवाएं।

–आईएएनएस

एससीएच/एबीएम

E-Magazine