छत्तीसगढ़ : सुकमा में पुलिस से मुठभेड़ में नक्सली ढेर


रायपुर, 4 फरवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। पुलिस को मौके से हथियार भी मिले हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बस्तर संभाग में नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नक्सल विरोधी अभियान जारी है। रविवार को सुकमा जिले में डीआरजी, बस्तर फाईटर और सीआरपीएफ के जवान सर्चिंग पर निकले। इसी दौरान उन्हें भेज्जी के भंडारपदर इलाके में नक्सलियों के होने की सूचना मिली और मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है और उसका शव भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस को मौके से हथियार भी मिले हैं, मगर इस नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है।

–आईएएनएस

एसएनपी/एसजीके


Show More
Back to top button