फ्लूमिनेंस को 2-0 से हराकर क्लब विश्व कप-2025 के फाइनल में चेल्सी


न्यू जर्सी, 9 जुलाई (आईएएनएस)। फ्लूमिनेंस को 2-0 से मात देकर चेल्सी ने क्लब विश्व कप-2025 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इस सेमीफाइनल मैच के हीरो जोआओ पेड्रो रहे। दोनों गोल इसी खिलाड़ी ने दागे।

‘ब्लूज’ के नए सदस्य ने दोनों हाफ में शानदार गोल करते हुए ब्राजीलियन टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अब चेल्सी का सामना रियल मैड्रिड सीएफ और पेरिस सेंट-जर्मेन के बीच सेमीफाइनल मुकाबले की विजेता टीम से होगा।

70 हजार से ज्यादा फैंस से भरे स्टेडियम में चेल्सी को मुकाबले में अपनी पकड़ बनाने के लिए ज्यादा समय नहीं लेना पड़ा। शुरुआती 10 मिनट में उन्होंने गेंद पर कब्जा जमा लिया और कुछ मौके बनाए। जोआओ पेड्रो का पहला गोल 18वें मिनट में आया, उन्होंने 20 गज की दूरी से एक शॉट लगाकर फुटबॉल को गोलपोस्ट के कोने में पहुंचाया।

25वें मिनट में हरक्यूलिस ने गोल का शानदार मौका बनाया, लेकिन कुकुरेला ने गोललाइन पर क्लियर कर दिया। पहले हाफ के अंत में फ्लूमिनेंस को पेनल्टी मिली। रिने का क्रॉस चालोबा के हाथ से टकराया, लेकिन वीएआर चेक के बाद फैसला बदल दिया गया।

जोआओ पेड्रो ने मैच का दूसरा गोल 56वें मिनट पर किया। 23 वर्षीय खिलाड़ी ने गोल की ओर बढ़ते हुए क्रॉसबार से गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचाया।

जोआओ पेड्रो ने फ्लूमिनेंस से ही अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने इंग्लैंड आने से पहले क्लब के लिए 36 मुकाबले खेले थे। यही वजह रही कि गोल दागने के बाद उन्होंने कोई खास जश्न नहीं मनाया।

इसी के साथ चेल्सी ने लगातार दूसरे मुकाबले में ब्राजीलियन क्लब को हराया है, जिसके साथ 2023 की कोपा लिबर्टाडोरेस विजेता फ्लूमिनेंस के लिए इस टूर्नामेंट का अंत हो गया।

फ्लूमिनेंस ने ग्रुप स्टेज में बोरुसिया डॉर्टमंड को रोका था, जिसके बाद उसने इंटर मिलान को हराया। टीम ने क्वार्टर फाइनल में अल-हिलाल को शिकस्त दी, लेकिन चेल्सी के सामने यह टीम कमजोर साबित हुई।

–आईएएनएस

आरएसजी/


Show More
Back to top button