बाजवा के '50 बम' वाले बयान पर चीमा का पलटवार, कहा-'बाजवा इस्तीफा दें, कांग्रेस करे कार्रवाई'


संगरूर, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। पंजाब सरकार में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा द्वारा प्रदेश में ’50 बम आने’ के बयान को लेकर जुबानी हमला बोला। चीमा ने कहा कि बाजवा का बयान प्रदेश का माहौल बिगाड़ने वाला और अफवाह फैलाने वाला है। इसके साथ ही उन्होंने उन पर कड़ी कार्रवाई की भी मांग की।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए हरपाल सिंह चीमा ने कहा, “अगर प्रताप सिंह बाजवा को पता है कि बम कहां से आए, कितने फटे, तो उन्हें यह भी पता होना चाहिए कि ये बम कौन भेज रहा है। मैं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मांग करता हूं कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

उन्होंने आगे कहा कि बाजवा के खिलाफ निश्चित तौर पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। ये ऐसी चीजें हैं जो पंजाब को तोड़ रही हैं और वह पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी को भी बाजवा पर कार्रवाई करनी चाहिए और उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए

बता दें कि पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया कि पंजाब में 50 बम आए हैं, जिनमें से 18 फट चुके हैं और 32 अभी बाकी हैं। उनके इस बयान के बाद पंजाब पुलिस ने रविवार को उनके चंडीगढ़ स्थित सेक्टर-8 आवास पर पहुंचकर उनसे पूछताछ की।

प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाजवा के बयान को गैर-जिम्मेदाराना करार देते हुए उन पर जमकर निशाना साधा और सवाल उठाए। पंजाबी में रिकॉर्ड किए गए वीडियो संदेश में मान ने बाजवा पर दहशत फैलाने तक का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “प्रताप सिंह बाजवा पंजाब में 50 बम होने की बात कर रहे हैं। प्रताप सिंह बाजवा और कांग्रेस पार्टी के नेता इस बात की पुष्टि करें कि पंजाब में बम कहां रखे गए हैं। अन्यथा पुलिस को आदेश दिए जाएंगे कि झूठी सूचना देने और दहशत फैलाने के आरोप में प्रताप बाजवा के खिलाफ कार्रवाई की जाए।”

उन्होंने आगे कहा, “अगर विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब में बम होने की जानकारी दी है तो उनका पाकिस्तान से क्या कनेक्शन है कि वहां के आतंकवादी सीधे उन्हें फोन करके बता रहे हैं कि उन्होंने कितने बम भेजे हैं? यह जानकारी न तो इंटेलिजेंस के पास है और न ही केंद्र सरकार की तरफ से आई है, लेकिन अगर विपक्ष के इतने बड़े नेता के पास यह जानकारी आई है तो उनकी जिम्मेदारी थी कि वे पंजाब पुलिस को बताते कि यहां बम हैं। क्या वे बम फटने और लोगों के मरने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि उनकी राजनीति चलती रहे? और अगर यह झूठ है, तो क्या वे ऐसी बातें करके पंजाब में आतंक फैलाना चाहते हैं?”

–आईएएनएस

पीएसके/सीबीटी


Show More
Back to top button