चारधाम यात्रा:इलेक्ट्रिक वाहन से यात्रा होगी आसान,मार्ग मे इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी मे सरकार…

चारधाम यात्रा:इलेक्ट्रिक वाहन से यात्रा होगी आसान,मार्ग मे इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी मे सरकार…

उत्तराखंड में कुछ महीनों बाद चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है, आगामी चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा मार्ग पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।

उत्तराखंड सरकार की तैयारी हर तीस किलोमीटर पर एक चार्जिंग स्टेशन बनाने की है. वर्तमान में चार धाम मार्गों पर इलेक्ट्रिक कार और बसों की बैटरियों की क्षमता तय है, इसके साथ ही तय किलोमीटर की दूरी पूरी करने के बाद उन्हें चार्ज करना होता है और चार्जिंग प्वाइंट न होने के कारण इलेक्ट्रिक वाहन स्वामी और वाहन चालक लंबा सफर करने से हिचकते हैं. साथ ही चारधाम रूट की लंबाई लगभग 900 किमी से ज्यादा है और इसके लिए परिवहन विभाग ने ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बनायीं है।

वही आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी का कहना है कि चार धाम यात्रा मार्गों पर चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम गढ़वाल मंडल विकास निगम के द्वारा किया जा रहा है, और आने वाली चार धाम यात्रा में नए चार्जिंग स्टेशन देखने को मिल सकते हैं।

E-Magazine