सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' के लिए बनाया था 'चन्ना मेरेया' गाना: प्रीतम चक्रवर्ती

मुंबई, 14 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड के हिट गानों में से एक ‘चन्ना मेरेया’, जिसे हम आमतौर पर फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ से जोड़ते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इसे असल में सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के लिए बनाया गया था। इसका खुलासा खुद संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती ने हाल ही में किया।
आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे उनका पॉपुलर गाना ‘चन्ना मेरेया’ करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में शामिल हुआ।
उन्होंने आईएएनएस को बताया, “मैंने फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के एक इमोशनल सीन के लिए ‘चन्ना मेरेया’ गाना तैयार किया था। लेकिन वो गाना ‘बजरंगी भाईजान’ में शामिल नहीं किया गया। बाद में वही गाना ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में लिया गया। लेकिन गाने का मुखड़ा वही रहा, पर बोल अलग थे।”
संगीतकार प्रीतम ने फिल्म निर्माता इम्तियाज अली और अनुराग बसु के साथ काम करने के अपने अनुभवों को भी साझा किया है। प्रीतम ने बताया कि दोनों ही निर्देशकों में काफी कुछ चीजें एक जैसी हैं, लेकिन संगीत के मामले में दोनों की पसंद एक-दूसरे से काफी अलग है।
बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मेट्रो…इन दिनों’ के गानों के लिए उन्होंने म्यूजिक तैयार किया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।
हाल ही में प्रीतम ने बताया कि बेशक फिल्म ‘मेट्रो…इन दिनों’ रिलीज हो गई हो, लेकिन वह इसके संगीत पर आज भी काम कर रहे हैं ताकि ओटीटी पर रिलीज होने से पहले बदलाव कर पाएं।
प्रीतम अपने बनाए हुए गानों को लेकर काफी जुनूनी हैं। इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि फिल्म निर्माता के संतुष्ट होने के बाद भी वह गानों में निखार लाने की कोशिश करते रहते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि वह जब तक अपने गानों से रचनात्मक रूप से संतुष्ट नहीं हो जाते, तब तक वह उन गानों पर काम करते रहते हैं। ‘मेट्रो…इन दिनों’ के साथ भी यही स्थिति थी। फिल्म को रिलीज हुए इतने दिनों बाद भी वह गाने में सुधार लाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि वह ओटीटी पर रिलीज होने से पहले फिल्म के साउंडट्रैक में कुछ बदलाव जरूर करेंगे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ के लिए साउंडट्रैक तैयार करने में जुटे हुए हैं।
‘वॉर 2’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
–आईएएनएस
एनएस/केआर