नाम बदलने से कुछ नहीं होगा, रोजगार देना होगा : भाई वीरेंद्र


पटना, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और अलग-अलग राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के राजभवनों के नाम बदलने के फैसले से देश में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि नाम बदलने से कुछ नहीं होगा, रोजगार देना होगा।

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “सिर्फ नाम बदलने से देश की हालत नहीं सुधरेगी। नाम बदलने से देश की सूरत नहीं बदलने वाली है। यह बात भाजपा को समझनी होगी।”

उन्होंने आगे कहा, “देश तभी तरक्की करेगा जब बेरोजगारी दूर होगी, फैक्ट्रियां लगेंगी, महंगाई कंट्रोल होगी और अपराध पर रोक लगेगी। प्रधानमंत्री के घर या कार्यालय का नाम बदलने से लोगों का भला नहीं होगा।”

भाई वीरेंद्र ने आरोप लगाया कि देश में अपराध लगातार बढ़ रहा है। सरकार को नाम बदलने के बजाय असली मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। जिससे देश का विकास होगा और जनता खुश रहेगी।

बिहार में जारी ‘बुलडोजर एक्शन’ के मुद्दे पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की कि पहले प्रभावित लोगों के लिए सही इंतजाम करें और फिर तोड़-फोड़ की कार्रवाई आगे बढ़ाएं।

बता दें कि बिहार के सात जिलों पटना, गोपालगंज, छपरा, मोतिहारी, भागलपुर, समस्तीपुर और नालंदा में बुधवार सुबह से बुलडोजर चल रहे हैं।

खास तौर पर, मोतिहारी में छह पक्के मकान तोड़ दिए गए। बिहार शरीफ में, नगर निगम ने सोहसराय इलाके में अतिक्रमण हटाया और सड़क किनारे की कई दुकानों को हटा दिया।

बिहार विधानसभा सत्र के दौरान तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “इस पर कुछ नहीं बोलना है, आप लोग इस तरह के सवाल न करें।”

घुसपैठियों के मुद्दे पर दिए गए बयान पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए था, न्यायाधीश को इस तरह का बयान देना शोभा नहीं देता है।

–आईएएनएस

एसएके/एबीएम


Show More
Back to top button