चहल और नरेन के बड़े रिकॉर्ड का गवाह बना आईपीएल के इतिहास में डिफेंड किया गया सबसे कम स्कोर


नई दिल्ली, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह आईपीएल के इतिहास में सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने का रिकॉर्ड भी था जो पंजाब किंग्स ने बनाया। इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स की टीम 15.3 ओवर में मात्र 111 रनों पर ढेर हो गई थी, जिसके जवाब में केकेआर 15.1 ओवर में 95 रनों पर ही आउट हो गई और 16 रनों से मैच हार गई।

आईपीएल में इससे पहले सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम था, जिन्होंने डरबन में 9 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाकर भी जीत हासिल की थी। डरबन में उसी सीजन में पंजाब किंग्स ने भी एक बार 8 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया था। लेकिन इस बार सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के मैदान भारत की तुलना में अलग हैं और आईपीएल में अब जिस तरह से रनों की बौछार हो रही है, उसे देखते हुए यह उपलब्धि और भी दुर्लभ हो जाती है।

आईपीएल में सिर्फ पांच बार ऐसे मौके आए हैं जब दोनों टीमें ऑल आउट हुई हैं। केकेआर ने दूसरी पारी में 95 रन बनाए जो आईपीएल के इतिहास में बना उनका दूसरा निम्नतम स्कोर है। केकेआर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2008 में 67 रन बनाए थे जो उनका सबसे कम स्कोर है। वहीं, 111 रन पंजाब किंग्स का भी तीसरा सबसे कम स्कोर है।

इस मैच में आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल छाए रहे, जिन्होंने चार ओवर में 28 रन देकर चार विकेट लिए। चहल ने केकेआर के खिलाफ तीसरी बार चार या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। आईपीएल में किसी एक गेंदबाज द्वारा विपक्षी टीम के खिलाफ इससे अधिक चार या उससे ज्यादा विकेट नहीं लिए गए हैं। इसके अलावा चहल ने आईपीएल में अब तक 8 बार चार या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस मामले में उन्होंने केकेआर के सुनील नरेन की बराबरी कर ली है, जिन्होंने इतनी ही बार चार या उससे ज्यादा विकेट एक पारी में लिए हैं।

नरेन ने इस मैच में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए। नरेन ने अब पंजाब किंग्स के खिलाफ 36 विकेट ले लिए हैं। किसी और गेंदबाज ने इस टीम के खिलाफ इतने विकेट नहीं लिए हैं। यह किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में एक आईपीएल रिकॉर्ड भी है।

ताजा जीत के साथ पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 अंक तालिका में टॉप-4 में बनी हुई है। वहीं केकेआर छठे स्थान पर बनी हुई है।

–आईएएनएस

एएस/


Show More
Back to top button