सीजीटीएन सर्वे : वैश्विक उत्तरदाताओं ने एकजुटता से मनमाने अमेरिकी टैरिफ का विरोध करने की अपील की


बीजिंग, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी टैरिफ दबाव को कई देशों की कड़ी निंदा और पलटवार मिला है। चीन ने अमेरिका द्वारा टैरिफ का दुरुपयोग करने पर जो सिद्धांतों का दस्तावेज जारी किया, उसे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है।

चाइना मीडिया ग्रुप के अधीन सीजीटीएन के एक हालिया सर्वे के परिणामों के अनुसार, उत्तरदाताओं ने विभिन्न देशों से हाथ से हाथ मिलाकर अमेरिका की मनमानी टैरिफ नीतियों का बहिष्कार करने और अपने वैध अधिकारों तथा अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था की रक्षा करने की अपील की।

86.9 प्रतिशत उत्तरदाताओं का विचार है कि अमेरिकी टैरिफ दबाव के प्रति पलटवार करना न्यायपूर्ण कार्रवाई है। 89.2 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने अधिकतर देशों से अमेरिका के साथ व्यापार मुद्दे पर गंभीरता से जवाब देने और विश्व व्यापार संगठन आदि बहुपक्षीय मंचों पर अमेरिका की मनमानी कार्रवाई का विरोध करने की अपील की।

इस सर्वे में 82.2 प्रतिशत लोगों की प्रतीक्षा है कि विश्व व्यापार संगठन अमेरिका और कई देशों के व्यापार वाद-विवाद के समाधान में अधिक सकारात्मक भूमिका निभाएगा।

87.7 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि कोई भी देश अमेरिका की धौंस से नहीं बच सकेगा। 93.5 प्रतिशत लोगों का कहना है कि महज न्यायपूर्ण और पारस्परिक लाभ वाले अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की नई व्यवस्था की स्थापना विभिन्न पक्षों के हितों का विवेकतापूर्ण चुनाव है।

85.3 प्रतिशत उत्तरदाताओं का कहना है कि विभिन्न देश बहुपक्षीय मंचों के जरिए अपने वैध अधिकार व हित की सुरक्षा करने से अधिक न्यायपूर्ण व जायज अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था की स्थापना के लिए शक्ति प्रदान करेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button