राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने अयोध्या पहुंचे टेक कंपनियों के सीईओ


अयोध्या, 22 जनवरी (आईएएनएस)। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखने के लिए कई प्रमुख भारतीय आईटी और टेक लीडर्स सोमवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंचे।

जोहो के सीईओ श्रीधर वेम्बू अपने परिवार के साथ समारोह में शामिल हुए।

वेम्बू ने एक्स पर पोस्ट किया, “अयोध्या में मैं अम्मा जानकी और मेरे भाई कुमार और उनकी पत्नी अनु के साथ आया हूं। अम्मा भगवान श्री राम की आजीवन भक्त हैं। यहां आकर बहुत सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।”

ओयो के संस्थापक और सीईओ रितेश अग्रवाल भी पवित्र शहर पहुंचे।

उन्होंने पोस्ट किया, “मंदिर को करीब से देखना एक चमत्कार है और पूरे देश के कारीगरों ने इसको बनाने में अहम योगदान दिया है।”

अग्रवाल ने कहा, “इस महत्वपूर्ण अवसर पर पूरे भारत और दुनिया भर से आए कई भक्तों के साथ जुड़कर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”

ईजी माय ट्रिप के सह-संस्थापक निशांत पिट्टी ने कहा कि यह हर भारतीय के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। यहां आते ही हमारे रोंगटे खड़े हो गए।

भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और चेयरमैन सुनील भारती मित्तल भी दोस्तों के साथ श्री राम जन्मभूमि मंदिर में नजर आए।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी


Show More
Back to top button